हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2,216 नए मामले, छह मौत

Saturday, Jan 22, 2022 - 09:46 PM (IST)

शिमला, 19 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 2,216 नए मामले दर्ज किए गए जिससे राज्य में अब तक कुल संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 2,59,566 हो गई। राज्य में 24 घंटों के दौरान छह और कोविड मरीजों की मौत से महामारी के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,914 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सोलन में सर्वाधिक 359 नए मामले मिले, जबकि कांगड़ा में 338, सिरमौर में 290, बिलासपुर में 240, मंडी में 231, शिमला में 228 और उना में 181 मामले दर्ज किए गए। कोरोना से हुई छह मौतों में से दो-दो कांगड़ा और शिमला जिले में दर्ज की गईं, जबकि एक-एक उना और मंडी में दर्ज की गई। राज्य में सक्रिय मामले 17295 हैं ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency