हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 2,446 नए मामले आए, 6 मरीजों की मौत

Monday, Jan 17, 2022 - 09:02 PM (IST)

शिमला, 17 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,446 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल सुख्या बढ़कर 2,45,811 हो गयी। इसके साथ ही छह और मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की कुल संख्या 3,880 हो गयी। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सोलन में सबसे अधिक 359 मामले सामने आए जबकि कांगड़ा में 348, मंडी में 312, सिरमौर में 310, शिमला में 280, बिलासपुर में 214, ऊना में 207, हमीरपुर में 168, कुल्लू में 119, चंबा में 75, किन्नौर में 46 तथा लाहौल-स्पीति में आठ नए मामले सामने आए।
अधिकारी ने कहा कि मृतकों में पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या 12,142 है। वहीं 1,292 और मरीजों के स्वस्थ होने से प्रदेश में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,29,746 हो गयी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency