हिमाचल प्रदेश में कोविड के 1,804 नये मामले, संक्रमण से तीन लोगों की मौत

Thursday, Jan 13, 2022 - 12:39 AM (IST)

शिमला,12 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड के 1,804 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,36,639 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से तीन लोगों की मौत होने के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 3,870 हो गई है।

उन्होंने बताया कि संक्रमण से शिमला में दो, जबकि कांगड़ा जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोविड के 6,937 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं राज्य में अभी तक कुल 2,25,800 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

वहीं, हमीरपुर जिले में 14 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने पर हमीरपुर थाने को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency