हिमाचल के कांगड़ा में दो पर्वतारोही लापता, राज्य सरकार ने रक्षा मंत्रालय से मांगी मदद

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 08:15 PM (IST)

शिमला, चार दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार ने कांगड़ा जिले में लापता हुए दो पर्वतारोहियों का पता लगाने के लिए रक्षा मंत्रालय से मदद मांगी है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश मोख्ता ने कहा कि नवीन चौधरी (45) और बबलू (36) कांगड़ा जिले के कुथरना क्षेत्र के खरोटा (कुंडली दर्रा) से पिछले दो दिनों से लापता हैं।
उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए कांगड़ा जिला प्रशासन ने रक्षा मंत्रालय से लापता लोगों का पता लगाने के लिए चलाए जाने वाले तलाशी अभियान के मकसद से एक हेलिकॉप्टर मुहैया कराने का अनुरोध किया है।
मोख्ता के अनुसार पिछले दो दिनों के दौरान बचाव दल ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उन्हें अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News