हिमाचल प्रदेश में अगले सप्ताह पूरा हो जाएगा वयस्कों का पूर्ण कोविड-19 टीकाकरण

Thursday, Nov 25, 2021 - 03:28 PM (IST)

शिमला, 25 नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में अगले सप्ताह तक शत प्रतिशत बालिग जनसंख्या को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लगने के साथ ही राज्य में पात्र लोगों का टीकाकरण पूर्ण होने की संभावना है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बृहस्पतिवार को इस आशय की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हिमाचल आज की तारीख में टीकाकरण अभियान के तहत 90 फीसदी वयस्क जनसंख्या को दूसरी खुराक लगाने की दहलीज पर है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने लिए अगले सात दिनों में पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है।’’
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पांच दिसंबर को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के बिलासपुर पहुंचने की संभावना है।

सितंबर में टीकाकरण से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों एवं लाभार्थियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में सभी वयस्कों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाए जाने का काम पूरा होने पर राज्य की प्रशंसा की थी।
हिमाचल प्रदेश तीन महीने पहले वयस्क लोगों में शत प्रतिशत पहली खुराक टीकाकरण लक्ष्य हासिल करने वाला पहला राज्य बन गया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency