हिमपात के कारण हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिल में 170 लोग फंसे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 09:21 AM (IST)

शिमला, 18 अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिल में सोमवार को ताजा हिमपात के कारण करीब 170 लोग फंस गये।

एक आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि स्पीति उपसंभाग के सुमडो में एचआरटीसी की एक बस तथा करीब 30 अन्य वाहनों में बैठे करीब 150 लोग फंस गये हैं।
उन्होंने बताया कि वे सभी सुरक्षित हैं तथा डोगरा स्काउट सामडो उनके ठहरने का ध्यान रख रहा है।

अधिकारी के अनुसार इसी तरह ग्रांफू-काजा रोड पर बटाल में 11लोग फंस गये हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ताजा हिमपात के कारण डारचा शिरनूकुला रोड पर शिंकुला में नौ लोग फंस गये । बटाल और शिंकुला में फंसे हुए लोगों की मदद के लिए पुलिस टीम भेजी गयी हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News