हिमाचल में कोविड-19 के 202 नये मामले, चार मरीजों की मौत

Saturday, Sep 25, 2021 - 10:29 PM (IST)

शिमला, 25 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 202 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,18,202 हो गयी जबकि चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 3,650 तक पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण से मरने वालों में आठ वर्ष का एक बालक भी शामिल है।
हमीरपुर और कांगड़ा जिले में कोविड-19 के दो-दो मरीजों की मौत हुई।
उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 164 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,12,736 हो गई है। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,800 हो गयी है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency