अटल सुरंग बुधवार को तीन घंटे के लिए बंद रहेगी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 10:27 PM (IST)

शिमला, 15 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश में स्थित अटल सुरंग में रखरखाव का काम किया जाएगा जिसके चलते यह बुधवार को तीन घंटे के लिए बंद रहेगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सुरंग का पिछले साल तीन अक्टूबर को उद्घाटन किया था। यह मनाली के पास रोहतांग पास को पार करती है।
कुल्लू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) सुरंग में बिजली और अन्य रखरखाव करेगा जिस वजह से यह सूरंग16 जून को रात नौ बजे से आधी रात 12 बजे तक बंद रहेगी।

उन्होंने कहा कि जब सुरंग में काम किया जा रहा होगा उस दौरान गाड़ियों की आवाजाही की इजाजत नहीं होगी।

सिंह ने कहा कि यह 13058 फुट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है और यह प्रमुख पर्यटन स्थल बन गई है। 9.02 किलोमीटर का अंडरपास लाहौल-स्पीति जिले के लाहौल को कुल्लू जिले के मनाली से जोड़ता है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News