कोविड-19 में कमाउ माता-पिता को खोने वाले छात्रों को निशुल्क शिक्षा देगा आईईसी विश्वविद्यालय

Saturday, Jun 12, 2021 - 08:00 PM (IST)

शिमला, 12 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित इंडिया एजुकेशन सेंटर (आईईसी) विश्वविद्यालय ने कोविड-19 महामारी में कमाउ माता-पिता खोने वाले छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा देने और उन्हें रोजगार के अवसर तलाश करने में मदद करने की घोषणा शनिवार की है।

विश्वविद्यालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि वह मौजूदा पारिवारिक स्थिति, वित्तीय स्थिति और शैक्षिक योग्यता के आधार पर छात्रों के एक समूह को नि:शुल्क अपने कैम्पस में पढ़ने की अनुमति देगा।

बयान के अनुसार, छात्र के पात्र और योग्य होने पर विश्वविद्यालय शिक्षा पूरी करने और अपना जीवन संवारने के लिए 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता देगा।

उसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय ऐसे छात्रों को पढ़ाई पूरी होने पर करियर चुनने में भी मदद करेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency