महंगाई और कोविड कुप्रबंधन के मुद्दों पर उपचुनाव लड़ेगी कांग्रेस

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 09:58 PM (IST)

शिमला, 11 जून (भाषा) कांग्रेस हिमाचल प्रदेश की एक लोकसभा और दो विभानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव कोरोना वायरस कुप्रबंधन, मूल्य वृद्धि और बेरोजगारी के मुद्दों पर लड़ेगी। पार्टी के एक नेता ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।

ये सीटें मौजूदा सांसद और विधायकों के निधन के बाद से खाली हैं। राज्य में विधानसभा की 68 और लोकसभा की चार सीटें हैं। निर्वाचन आयोग ने अभी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के हिमाचल प्रदेश प्रभारी सचिव संजय दत्त ने पत्रकारों से कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार कोविड संकट को ठीक ढंग से संभालने में नाकाम रहीं। ऑक्सीजन की अनुपलब्धता के चलते लोगों की कीमती जान चली गई। इसके अलावा लोग महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।

इससे पहले, दत्त ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख कुलदीप राठौड़ के साथ पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के खिलाफ साइकिल रैली में भाग लिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News