हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 1,465 नए मामले सामने आए, 28 मौतें हुईं

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 04:37 PM (IST)

शिमला, छह मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,465 नए मामले आए और संक्रमण से 28 मौतें हुईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दोपहर दो बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,707 हो गई और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,16,252 हो गए।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,475 है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से 1,864 और मरीज स्वस्थ हुए, जिससे पूरे हिमाचल में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 89,018 हो गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News