कोविड-19 : हिमाचल प्रदेश में 1,351 नए मामले, और 25 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 06:36 PM (IST)

शिमला, दो मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 1,351 नए मामले आने के साथ ही पहाड़ी राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,03,389 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से और 25 लोगों की मौत हुई है। महामारी ने राज्य में अभी तक कुल 1,537 लोगों की जान ली है।

विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुन जिंदल ने दोपहर दो बजे तक के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 19,763 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,491 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में अभी तक कुल 82,029 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News