हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य बोर्ड और स्नातक परीक्षाएं टालीं

Thursday, Apr 15, 2021 - 05:15 PM (IST)

शिमला, 14 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में जारी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है। राज्य के शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने इस आशय की जानकारी दी।

शिक्षा सचिव ने यह भी कहा कि 17 अप्रैल से शुरू होने वाली स्नातक स्तर की विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी टाल दी गयी हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के स्तर पर एक मई को स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसके अनुरुप आगे का फैसला लिया जाएगा।

गौरतलब है कि आज ही सीबीएसई ने भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने और 12वीं की बोर्ड परीक्षा टालने का फैसला लिया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency