स्पीति घाटी में प्रवेश के लिए श्रमिकों को कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी

Saturday, Apr 10, 2021 - 12:36 PM (IST)

शिमला, नौ अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में प्रवेश के लिए अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों के लिए कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

लाहौल-स्पीति के अतिरिक्त जिलाधिकारी ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है।

उन्होंने कहा कि स्पीति घाटी के सभी ठेकेदारों को भी अपने श्रमिकों की कोविड-19 जांच कराने को कहा गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency