हिमाचल प्रदेश पंचायत चुनाव के अंतिम चरम में 81 प्रतिशत मतदान

Thursday, Jan 21, 2021 - 10:52 PM (IST)

शिमला, 21 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में करीब 81 प्रतिशत मतदान हुआ। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

सबसे अधिक 94 प्रतिशत मतदान सोलन के नालागढ़ विकास खंड की लोधी माजरा पंचायत में हुआ।

तीसरे चरण में कुल 1,137 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ।

प्रवक्ता ने कहा कि 49 कोरोना वायरस संक्रमितों तथा पृथक वास में रखे गए लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। हमीरपुर में 79 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान संपन्न होते ही वार्ड सदस्यों, उप ग्राम प्रधानों तथा ग्राम प्रमुखों के चुनाव की मतगणना शुरू हो गई। हालांकि पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के लिये गिनती 22 जनवरी होगी।

अधिकारी ने कहा कि 23 जनवरी को चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency