हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को 696 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाया टीका

Thursday, Jan 21, 2021 - 10:42 PM (IST)

शिमला, 21 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को 696 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने बताया कि शनिवार को 1,536 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था।
उन्होंने कहा कि सोमवार को 3,299, मंगलवार को 232 और बुधवार को 45 लोगों को टीका लगाया गया।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राज्य में टीका लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मियों की कुल संख्या बढ़कर 5,808 हो गई है।
जिंदल ने कहा कि बृहस्पतिवार को 1,129 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिनमें से 61.6 प्रतिशत लोगों ने टीका लगवाया।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency