हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान रविवार को होगा

Saturday, Jan 16, 2021 - 09:59 PM (IST)

शिमला,16 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में तीन चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान रविवार को होगा, जिसके तहत 1,200 से अधिक पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव अधिकारी संजीव महाजन ने यह जानकारी दी।

उन्होंने शनिवार को बताया कि 1,227 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा। शेष दो चरण के चुनाव 19 और 21 जनवरी को होंगे।

महाजन ने कहा कि पहले चरण के चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए 7,583 मतदान दल तैनात किए जाएंगे।

चुनाव प्रक्रिया 23 जनवरी को पूरी होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency