हिमाचल के डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से कहा, जनता से पेश आते हुए कानूनी सीमाओं को नहीं लांघे

Monday, Jan 04, 2021 - 10:39 PM (IST)

शिमला, चार जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में रोहतांग की अटल सुरंग में एक व्यक्ति को एक कांस्टेबल और बीआरओ के कर्मी द्वारा पीटने का वीडियो सामने आने के एक दिन बाद प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सोमवार को पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि जनता से पेश आते हुए कानूनी सीमाओं को पार नहीं करें।
डीजीपी ने कुल्लू, लाहौल-स्पीति के पुलिस अधीक्षकों और मंडी के पंडोह में स्थित तीसरी भारतीय रिजर्व बटालियन के कमांडेंट को लिखे पत्र में कहा, "किसी भी मामले में पुलिसकर्मियों को कानून द्वारा तय की गई सीमाओं का लांघना नहीं चाहिए।"
डीजीपी ने कहा कि कुछ यात्री कानून तोड़ते हैं और सुरंग को पार करते हुए दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, खासकर मोटर वाहन अधिनियम का।
उन्होंने कहा कि जरूरी है कि वहां पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए ताकि कानून का सख्ती से पालन हो लेकिन जनता के साथ बातचीत में विनम्र और दृढ़ रहें।
रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने कहा कि घटना रविवार की थी।
करीब दो मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति को मुर्गा बनाया गया है। कर्मियों ने उसके मुंह पर लात मारी तथा थप्पड़ मारे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency