हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 लोगों की मौत

Thursday, Nov 19, 2020 - 11:16 PM (IST)

शिमला, 19 नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 12 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 481 हो गई है जबकि वायरस संक्रमण के 796 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद 32,198 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कांगड़ा तथा कुल्लू में तीन-तीन, मंडी तथा शिमला में दो-दो और ऊना तथा बिलासपुर में एक-एक रोगी की मौत हो गई।

विभाग के अनुसार 704 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 24,706 हो गई है।

आंकड़ों में कहा गया है कि 23 संक्रमित दूसरे राज्यों में चले गए हैं। राज्य में फिलहाल 6,980 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

इस बीच, कांगड़ा के उपायुक्त कार्यालय में बृहस्पितवार को 15 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कार्यालय को 48 घंटे के लिये बंद कर दिया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency