कोविड-19 : हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बावजूद पृथक-वास कर रहे

Friday, Aug 07, 2020 - 01:10 PM (IST)

शिमला, सात अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रमुख सुरेश कश्यप कोरोना वायरस से संक्रमित न पाए जाने के बावजूद एहतियाती कदम के तौर पर पृथक-वास कर रहे हैं। पार्टी के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कश्यप हाल ही में बिजली मंत्री सुखराम चौधरी के संपर्क में आए थे जो बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

प्रवक्ता ने बताया कि कश्यप एहतियाती कदम के तौर पर पृथक-वास कर रहे हैं।

वहीं, पुलिस ने बताया कि शिमला में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय को शुक्रवार को सैनिटाइजेशन के काम के लिए बंद कर दिया गया है।

शिमला पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि बुधवार को एसपी कार्यालय आया एक पुलिसकर्मी अगले दिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, इसलिए एसपी कार्यालय शुक्रवार को सैनिटाइजेशन के काम के लिए बंद रहेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency