कोविड-19: हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के 20 नए मामले, कुल संख्या 2,937

Thursday, Aug 06, 2020 - 07:22 PM (IST)

शिमला, छह अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को 20 लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,937 हो गई।
अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से अब तक 13 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि संक्रमण के ताजा मामलों में से सिरमौर से छह, कांगड़ा, हमीरपुर और कुल्लू से चार-चार और चम्बा और शिमला से एक-एक मामला सामने आया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 1,811 मरीज ठीक हो चुके हैं और 26 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में 1,085 मरीज उपचाराधीन हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency