कोविड-19 की वजह से हिमाचल प्रदेश के उना जिले के कई गांवों में कर्फ्यू

Tuesday, Aug 04, 2020 - 08:29 PM (IST)

शिमला, चार अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के उना जिले के कई गांवों में कोरोना वायरस संक्रमितों का पता लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की वजह से कर्फ्यू लगा दिया गया है।
उना के उपायुक्त संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि कर्फ्यू मंगलवार को रात आठ बजे से नौ अगस्त सुबह सात बजे तक देहलान, बांगढ़, जखेरा, भटोली और मेहतपुर ग्राम पंचायत में लागू रहेगा।
उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान पता चला कि मेहतपुर, भटोली, जखेरा, बांगढ़ और देहलान ग्राम पंचायत के लोग वायरस के संभावित संवाहक हो सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों में संक्रमितों का पता लगाने के लिए गहन अभियान चलाने की जरूरत है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency