हिमाचल कांग्रेस स्वास्थ्य घोटाले की अदालत की निगरानी में जांच की मांग करेगी

Monday, Jun 08, 2020 - 11:57 PM (IST)

शिमला, आठ जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश कांग्रेस स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक की कथित संलिप्तता वाले रिश्वतखोरी मामले की उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच कराने के अनुरोध के साथ शीघ्र ही इस अदालत का रुख करेगी।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश से कराने की पार्टी की मांग दोहरायी।

शिमला ग्रामीण के विधायक सिंह ने कहा कि यदि राज्य सरकार उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश को जांच नहीं सौंपती है तो कांग्रेस इस स्वास्थ्य घोटाले की उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच के अनुरोध के साथ न्यायालय का रुख करेगी।

निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) अजय कुमार गुप्ता को कोविड-19 महामारी के आलोक में पीपीई किट की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप में 20 मई को गिरफ्तार किया गया था।
ऑनलाइन 43 सेंकेंड का एक वीडियो सामने आया है जिसमें गुप्ता पंजाब की एक कंपनी के अधिकारी से कथित रूप से पांच लाख रूपये की रिश्वत मांगते हुए नजर आते हैं।

इससे संबंधित घटनाक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल को नैतिक आधार पर अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि वह उस कर्मचारी के करीब थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency