हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 10 नये मामले, 17 ठीक हुए; संक्रमितों की संख्या 370 पहुंची

Thursday, Jun 04, 2020 - 07:33 PM (IST)

शिमला, चार जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 370 पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुण जिंदल ने कहा कि इस बीच, 17 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। इनमें कांगड़ा से नौ, शिमला से छह और बिलासपुर और ऊना से एक-एक मरीज ठीक हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा में संक्रमण के चार नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद मंडी में तीन और चंबा, बिलासपुर और कुल्लू में एक-एक मामला सामने आया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है, जबकि इलाजरत रोगियों की संख्या 197 है।
उन्होंने कहा कि अब तक 167 मरीज ठीक हो चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश में अब तक छह लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency