हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 341 हुए

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 10:52 PM (IST)

शिमला, एक जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के नौ और मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 341 हो गई है।
विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने बताया कि सोलन में ठीक होने के बाद अस्पताल से दो लोगों को छुट्टी भी दी गई है।

उन्होंने कहा कि नौ नये मामलों में से चार चंबा से, दो सोलन और एक-एक मामले हमीरपुर, उना और मंडी से सामने आए हैं।

अधिकारी ने कहा कि उनमें से ज्यादातर मरीज हाल ही में तमिलनाडु, मुंबई और दिल्ली से लौटे हैं।

चंबा में उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि तमिलनाडु से हाल में लौटे 27 और 29 वर्षीय दो व्यक्तियों के अलावा 18 वर्षीय एक संक्रमित हाल ही में दिल्ली से लौटा था।

हमीरपुर में उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि हाल में दिल्ली से लौटा 46 साल का एक व्यक्ति भी सोमवार को संक्रमित मिला।
अधिकारियों ने बताया कि इसी के साथ राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 213 है, जबकि कोविड-19 के 122 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से छह लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

हमीरपुर में सर्वाधिक 81 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि कांगड़ा में 54, सोलन में 19, उना में 18, बिलासपुर में 11, चम्बा में 13, शिमला और मंडी में सात-सात, सिरमौर में दो और कूल्लू में एक मरीज का इलाज चल रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News