हिमाचल में कोविड-19 से ठीक हुआ पुलिसकर्मी, थाना कुछ और दिन रहेगा सील

Friday, May 22, 2020 - 04:03 PM (IST)

शिमला, 22 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया एक पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस पुलिस थाने में उसकी तैनाती थी, उसे अभी कुछ और दिन सील रखा जाएगा।

पालमपुर उपमंडल में पंचरुखी पुलिस थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल 12 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए थाने को सील कर दिया गया।

कांगड़ा पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने बताया कि भले ही हेड कॉन्स्टेबल स्वस्थ हो गया है और पृथक-वास में रखे गए सभी अन्य पुलिसकर्मी भी जांच में संक्रमित नहीं पाए गए, लेकिन परिसर को एहतियात के तौर पर कुछ और दिन के लिए बंद रखा जाएगा।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मी और तीन अन्य मरीज जिन्हें बैजनाथ के पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र में कोविड-19 देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया था, वे सभी बुधवार को कोरोना की जांच में निगेटिव पाए गए। उन्हें जल्द ही केंद्र से छुट्टी दे दी जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency