हिमाचल वायरस चौथी लीड मामले

Thursday, May 21, 2020 - 11:43 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 42 नये मामले सामने आये, कुल संख्या बढ़ कर 153 हुई शिमला, 21 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ कर बृहस्पतिवार को 153 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि इनमें से कम से कम 15 लोग हाल ही में महाराष्ट्र या पश्चिम बंगाल से लौटे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, नये मरीजों में से 31 हमीरपुर के, छह कांगड़ा के और पांच सोलन जिलों के हैं।

उन्होंने बताया कि कांगड़ा में आज चार मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही राज्य में अब तक 59 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि अब राज्य में 90 लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें से 41 हमीरपुर से, 28 मरीज कांगड़ा से, सोलन और बिलासपुर से पांच-पांच, मंडी से चार, सिरमौर, चंबा और उना से दो-दो तथा कुल्लू से एक मरीज है। राज्य में इस संक्रामक रोग से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

हमीरपुर के उपायुक्त हरिकेश मीना ने बताया कि जिले के नये मामलों में ज्यादातर लेाग 18 मई को स्पेशल ट्रेन से मुम्बई से लौटे थे और विभिन्न स्थानों पर पृथक-वास में थे।

विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिले में एक महिला समेत मुंबई से लौटे छह लोग और सोलन जिले में पश्चिम बंगाल से लौटे पांच लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

विशेष सचिव के अनुसार, सोलन में सभी पांच मामले सोलन के रामशहर इलाके के हैं। ये सभी मरीज 15 मई को पश्चिम बंगाल से आये थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency