चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण हिमाचल प्रदेश से पश्चिम बंगाल जा रही विशेष ट्रेन रद्द

Wednesday, May 20, 2020 - 04:23 PM (IST)

शिमला, 20 मई (भाषा) चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण हिमाचल प्रदेश से पश्चिम बंगाल जाने वाली विशेष ट्रेन बुधवार को रद्द कर दी गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात ‘अम्फान’ के पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप समूह सुंदरबन के बीच कहीं बुधवार दोपहर या शाम पहुंचने की आशंका है।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण फंसे 1000 से अधिक लोगों को विशेष ट्रेन हिमाचल प्रदेश से पश्चिम बंगाल ले जाने वाली थी।

उना के उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि विशेष ट्रेन 20 मई को अम्ब रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल के हावड़ा रवाना होनी थी लेकिन चक्रवात के पूर्वानुमान के कारण उसे रद्द कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि उना जिले के 15 लोग सहित पश्चिम बंगाल के 1,400 निवासियों ने अपने घर लौटने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया था।

कुमार ने कहा कि ट्रेन जाने के संबंध में नई तारीख की जल्द घोषणा की जाएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency