हिमाचल प्रदेश के चम्बा में 3.5 तीव्रता का भूकंप

Monday, May 18, 2020 - 11:45 AM (IST)

शिमला, 18 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में सोमवार को 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारी ने बताया कि हालांकि इसमें संपत्ति नुकसान या किसी की मौत की खबर नहीं है।

शिमला मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा, ‘‘ सुबह सात बजकर 53 मिनट पर 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चम्बा जिले के पूर्वोत्तर में पांच किलोमीटर की गहराई में था। आस-पास के क्षत्रों में भी हल्के झटके महसूस किए गए।’’
चम्बा समेत हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्से भूंकप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में आते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency