हिमाचल में कोरोना वायरस संक्रमण का एक और मामला सामने आया

Saturday, May 16, 2020 - 10:32 PM (IST)

शिमला, 16 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक और व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78 हो गयी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने कहा कि हमीरपुर के बड़सर क्षेत्र का निवासी व्यक्ति (36) मुंबई से लौटा है और उसमें संक्रमण के कोई लक्षण दिखाई दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य में 35 मरीजों का इलाज किया जा रहा है और 39 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।
कोविड-19 से अब तक राज्य में चार लोगों की मौत हो चुकी है।
जिन मरीजों का उपचार किया जा रहा है उनमें से 14 कांगड़ा, छह चम्बा, पांच हमीरपुर, चार बिलासपुर, ऊना और सिरमौर में दो-दो और एक-एक मरीज मंडी और शिमला का है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency