लॉकडाउन में सहायता के लिये हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल करें : मुख्यमंत्री

Saturday, Apr 11, 2020 - 09:15 PM (IST)

शिमला, 11 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को यहां कहा कि कोविड-19 को लेकर उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर राज्य में रह रहे और राज्य के बाहर फंसे नागरिक किसी भी संकट के दौरान सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी प्रबंधन के लिये राज्य नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है ।
ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिये 0177—2622204, 2629688, 2629939 हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं । इसके अलावा 1070 तथा 1077 टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है जो 24 घंटे काम करता है ।
इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 0177-2626076 और 0177-2626077 हैं जो सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक काम करते हैं । इन्हें खास तौर से दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों की समस्या के हल के लिये स्थापित किया गया है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को आश्रय, भोजन और दवाओं जैसी सुविधायें मुहैया करायी जा रही है ।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency