कोविड-19: हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के चार और मामले, रोगियों की संख्या 19 हुई

Tuesday, Apr 07, 2020 - 11:44 AM (IST)

शिमला, सात अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश में चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया था।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के रोगियों की कुल संख्या 19 हो गयी है ।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि राज्य में सोमवार को 83 नमूने जांच के लिए लिये गये हैं जिनमें से चार रोगी संक्रमित पाये गये हैं। दो नमूनों की जांच फिर से की जाएगी और बाकी निगेटिव रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सभी चारों मामले चंबा जिले के टीसा इलाके के हैं और इन्होंने दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency