हिप्र में जमात के 12 सदस्यों व उनके संपर्क में आए 52 लोगों ने पुलिस को रिपोर्ट किया

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 03:18 PM (IST)

शिमला, छह अप्रैल (भाषा) दिल्ली के निजामुद्दीन में इज्तिमे में हिस्सा लेने वाले तबलीगी जमात के 12 सदस्यों और उनके संपर्क में आए 52 लोगों ने जांच के लिए हिमाचल प्रदेश में पुलिस को रिपोर्ट की है। इससे पहले उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और पुलिस महानिदेशक सीता राम मरडी ने रविवार को जमात के सदस्यों से कहा था कि वे शाम पांच बजे तक जांच के लिए सामने आ जाएं, अन्यथा उनके खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
डीजीपी ने बताया कि जमात के 12 सदस्यों और उनके संपर्क में आए 52 लोगों ने पुलिस को रिपोर्ट की है, जिसके बाद उन्हें घर में ही पृथकवास में रखा गया है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News