तबलीगी जमात के सदस्य शाम पांच बजे तक जांच करवाएं, नहीं तो होगी कार्रवाई: हिमाचल के मुख्यमंत्री

Sunday, Apr 05, 2020 - 06:34 PM (IST)

शिमला, पांच अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली के निज़ामुद्दीन में मरकज के कार्यक्रम में भाग लेने वाले तबलीगी जमात के सभी सदस्यों से रविवार को कहा कि वे आज शाम पांच बजे तक खुद जांच के लिए आगे आ जाएं, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए सात व्यक्तियों में से तीन तबलीगी जमात के सदस्य हैं।
इससे पहले, हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, सीताराम मरडी ने तबलीगी जमात के जिला प्रमुखों को यही चेतावनी जारी की थी।
मरडी ने उनसे पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में हुए जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राज्य में आने वाले सभी लोगों के विवरण का खुलासा करने को कहा।
ठाकुर ने दावा किया कि तबलीगी जमात के सदस्य अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने तबलीगी जमात के सभी सदस्यों से रविवार को शाम पांच बजे तक चिकित्सा जांच के लिए आगे आने के लिए कहा और आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency