हिमाचल प्रदेश के डीजीपी ने जमात जिला प्रमुखों से सदस्यों की जानकारी का खुलासा करने को कहा

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 05:58 PM (IST)

शिमला, पांच अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश पुलिस ने तबलीगी जमात के जिला प्रमुखों को कड़ी चेतावनी जारी करके कहा है कि वे उन सभी के बारे में खुलासा रविवार शाम पांच बजे तक करें या कार्रवाई का सामना करें जो पिछले महीने दिल्ली में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सीताराम मरडी ने साथ ही जमात सदस्यों से कहा कि वे प्रशासन से सम्पर्क करें और स्वयं को पृथक करें।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘यदि शाम पांच बजे के बाद हमें यह पता चला कि उन्होंने जानबूझकर जानकारी छिपाई है, तो उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा।’’
पुलिस ने कहा कि जमात जिला प्रमुखों की लापरवाही के चलते यदि कोई कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया तो उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।
डीजीपी ने कहा कि जानबूझकर सूचना छुपाने और पिछले पांच दिनों के दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए 85 जमात सदस्यों के खिलाफ 17 प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि जमात में हिस्सा लेने के बाद राज्य में लौटे 277 लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें विभिन्न जिलों में पृथक किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News