लॉकडाउन के दौरान हिमाचल प्रदेश के दो प्रवासी कामगार बिहार से शिमला पहुंचे, मामला दर्ज

Friday, Apr 03, 2020 - 09:24 PM (IST)

शिमला, तीन अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये हिमाचल प्रदेश में लागू कर्फ्यू के बावजूद बिहार से यहां पहुंचे राज्य के दो प्रवासी कामगारों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शिमला के पुलिस अधीक्षक ओमपति जामवाल ने बताया कि दो पेंटरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, दोनों हिमाचल प्रदेश के ही रहने वाले हैं और काम के लिए बिहार गये थे।

जामवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ये दोनों लोग ज्यादातर पैदल ही चले। नौ दिन पैदल चल कर और करीब 140 किमी की दूरी तय कर वे हरियाणा के अंबाला से शिमला पहुंचे।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को कर्फ्यू की घोषणा की थी।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।
जामवाल ने कहा , ‘‘ दोनों कामगारों की मेडिकल जांच की गई है और उन्हें घर पर ही पृथक-वास में रखा गया है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency