हिमाचल में कर्फ्यू में रोजाना पांच घंटे की ढील : मुख्यमंत्री

Thursday, Mar 26, 2020 - 10:43 PM (IST)

शिमला, 26 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान राज्य में लगाए गए कर्फ्यू में रोजाना पांच घंटे की ढील दी जाएगी।
ठाकुर ने गुरुवार को शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस राहत की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि लोगों को उनकी आवश्यक वस्तुएं खरीदने या उनकी तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्फ्यू में रोजाना सुबह सात बजे से दोपहर तक ढील दी जाएगी ताकि उन्हें कम से कम असुविधा हो।
उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त करने में लोगों को कोई असुविधा न हो।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency