हिमाचल के राज्यपाल ने शिमला में सेना प्रशिक्षण कमांड का दौरा किया

Thursday, Dec 12, 2019 - 05:06 PM (IST)

शिमला, 12 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने बृहस्पतिवार को सेना प्रशिक्षण कमांड(एआरटीआरएसी) का दौरा किया और सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

दत्तात्रेय ने कहा कि भारतीय सेना हर स्थिति से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है और देश को अपने सैनिकों पर गर्व है। देश इन हाथों में सुरक्षित है।

चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट-जनरल अतुल सोलंकी ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें परिसर और एआरटीआरएसी की कार्य प्रणाली से अवगत कराया।

दत्तात्रेय ने समरहिल में सेना द्वारा स्थापित वेस्ट पेपर रीसाइकल प्लांट (डब्ल्यूपीआरपी) का भी दौरा किया।

जैव विविधता को समृद्ध करने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 2013 में इस संयंत्र की स्थापना की गई थी। यहां पर अपशिष्ट कागज का प्रयोग करके थैले, फाइल के कवर, पेन स्टैंड आदि बनाए जाते हैं।

राज्यपाल ने सेना के व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र का भी दौरा किया। वहाँ उन्हें कंप्यूटर, सिलाई-बुनाई, खाना पकाने, ब्यूटीशियन आदि जैसे विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के बारे में बताया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency