PTA शिक्षक संघ 25 को इस मुद्दे पर विधानसभा का करेगा घेराव

Wednesday, Aug 23, 2017 - 05:01 PM (IST)

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश पीटीए शिक्षक संघर्ष संघ और अनुबंध पीटीए संघ मिलकर 25 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेंगे। संघ अनुबंध पीटीए शिक्षकों के सशर्त नियमितीकरण के मुद्दे पर विधानसभा को घेरेगा। इस दौरान संघ ने दो टूक कहा कि सरकार अपने वादों से लगातार पीछे हटती जा रही है। बहरहाल, दोनों संघ 25 अगस्त को विधानसभा सत्र के दौरान वादा निभाओ रैली आयोजित करेगा। संघर्ष मंच के प्रदेशाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह ने खुद 2012 में सत्ता में आते ही शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था, जिसके बाद सरकार तो बनी पर वो वादा अभी तक पूरा नहीं हो सका है।


सरकार जल्द अपने वादे को पूरा करें
इस मौके पर संघर्ष मंच ने प्रदेश के सभी अनुबंध पीटीए शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी 25 अगस्त को सुबह 10 बजे विधानसभा के बाहर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पिछले 3 साल से लगातार उठाई जा रही मांग को पूरा करते हुए 5500 अनुबंध पीटीए शिक्षकों को अगस्त 2013 में विधानसभा के किए गए वादे के अनुसार, जिसमें पीटीए को डेढ़ साल के अनुबंध के बाद नियमित किया जाएगा। सरकार रेट्रोस्पेक्टरी नियम के तहत पिछली सेवाओं के मद्देनजर जल्द सशर्त नियमित करके अपने वादे को पूरा करें।