टांडा मैडीकल कालेज का पीएसए ऑक्सीजन प्लांट हांफा

Wednesday, Sep 29, 2021 - 01:25 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में हाल ही में कोविड के रोगियों के लिए सुपर स्पैशलिस्ट व अन्य विभागों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाया था, लेकिन कुछ ही समय बाद यह खराब हो गया है। इसे ठीक करने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया है। भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश के कई मैडीकल कालेजों में पीएसए आक्सीजन प्लांट लगाए थे। इनमें टांडा मैडीकल कालेज में भी एक नया प्लांट लगाया गया था, जबकि इससे पूर्व भी ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ था। हालांकि हाल ही में लगा नया पी.एस.ए. प्लांट कुछ समय बाद ही खराब हो गया है।
इस आक्सीजन प्लांट से सभी विभागों में आक्सीजन की सप्लाई दी जाती थी, लेकिन एकाएक 3-4 दिन से इसके खराब होने के कारण अस्पताल के सभी विभागों में मरीजों तथा डाक्टरों में अफरा-तफरी मच गई। इसके चलते तुरंत ऑक्सीजन विभाग द्वारा पहले लगे ऑक्सीजन प्लांट द्वारा सप्लाई दी गई। यह ऑक्सीजन प्लांट को अब तक ठीक नहीं किया गया है, क्योंकि इसके इंजीनियर बाहर से आने हैं। उधर, एम.एस. डा. मोहन सिंह ने कहा कि इस पी.एस.ए. प्लांट को हाल ही में लगाया था, लेकिन इसकी अभी सैंटिंग ही की जा रही थी कि इसने काम करना बंद कर दिया। इसके लिए उन्होंने जिस कम्पनी द्वारा यह प्लांट लगाया है, उन्हें बुलाया गया है तथा शीघ्र ही उनके आने के उपरांत इसे आरंभ कर दिया जाएगा।

News Editor

Rajneesh Himalian