IPH मंत्री बोले-सीर खड्ड के चैनेलाइजेशन का है प्रावधान, 29 गांवों को मिलेगा लाभ

Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:29 PM (IST)

धर्मशाला (सुरेन्द्र): विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह द्वारा सदन में नियम 62 के तहत उठाए गए सीर खड्ड के मामले में आई.पी.एच. मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि सरकाघाट बरच्छावाड से जाहू तक सीर खड्ड के चैनेलाइजेशन के लिए प्रशासनिक अनुमोदन व स्वीकृति 19 सितम्बर, 2012 को 62.46 करोड़ रुपए से प्रदान की गई थी। इस परियोजना को टैक्रीकल एडवाइजरी कमेटी द्वारा 6 जून, 2018 को 157.66 करोड़ रुपए की मंजूरी 136वीं बैठक में दी गई है।

बाढ़ से बचाई जा सकेगी 115 हैक्टेयर भूमि

मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि बरच्छवाड से जाहू पुल तक 11.88 किलोमीटर व सीर खड्ड के दोनों किनारों को चैनेलाइज करने का प्रावधान है। इस योजना से 115 हैक्टेयर भूमि को बाढ़ से बचाया जा सकेगा और 29 गांव लाभान्वित होंगे। इस परियोजना के लिए 80 प्रतिशत राशि केंद्रीय सहायता व 20 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा खर्च की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2018-19 में 276.40 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। सिंचाई मंत्री ने कहा कि योजना का आरंभ होना तथा पूरे होने के लिए केंद्रीय जल आयोग की स्वीकृति पर निर्भर करेगा।

दून क्षेत्र को प्राथमिकता देगी सरकार

उन्होंने कहा कि दून क्षेत्र में 2693.38 लाख रुपए की स्वीकृति गत 3 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के लिए आई.पी.एच. विभाग को मिली थी। दून के विधायक परमजीत सिंह के सवाल पर यह जवाब दिया। इससे पहले विधायक परमजीत सिंह ने मांग की कि उनके क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर अधिक धन दिया जाना चाहिए। मंत्री ने आश्वस्त किया कि वह उनके क्षेत्र के लिए हरसंभव मदद करेंगे।

Vijay