पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमले के विरोध में समर्थकों ने निकाली रोष रैली, भाजपा का पुतला जलाया

Saturday, Feb 24, 2024 - 07:10 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): कांग्रेस पार्टी के राज्य महासचिव व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर बीते दिन नौणी में रेलवे निर्माण कार्य में लगी कंपनी के कार्यालय परिसर में किए गए जानलेवा हमले के विरोध में वीरवार को बिलासपुर नगर के काॅलेज चौक पर सदर खंड के कांग्रेस प्रधान देशराज ठाकुर के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए रोष रैली निकाली गई। इस रैली को देश राज ठाकुर के अतिरिक्त नगर परिषद प्रधान कमलेंद्र कश्यप, जिला महासचिव एडवोकेट प्रवीण शर्मा और रणवीर सिंह चंदेल आदि सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से एक भाजपा नेता का नाम लेते हुए उनका हमलावरों के साथ मिले होने तथा उनके उकसावे पर ही यह हमला किए जाने के अत्यंत गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सरकार तथा पुलिस से इस राजनेता के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 

गुंडातत्वों को संरक्षण देने पर अंकुश लगाने की मांग 
उनका कहना था कि कुछ दिन पूर्व ही बंबर ठाकुर ने परिधि गृह में कुछ लोगों के नाम लेते हुए उनका संबंध कथित चिट्टा तस्करों व इस भाजपा नेता से जोड़ा था। उनका आरोप था कि यह हमला उसी प्रैसवार्ता का परिणाम है क्योंकि बंबर ठाकुर ने उस वार्ता में कहा था कि इन चिट्टा तस्करों का बड़े-बड़े भाजपा नेताओं से सीधा संपर्क है और उनका ही इन्हें संरक्षण भी है। इसलिए बंबर ठाकुर जैसे कांग्रेस पार्टी के राज्य महासचिव एवं पूर्व विधायक पर सरेआम विभिन्न प्रकार के हथियारों से हमला करने की हिम्मत हुई है। रैली में मुख्यमंत्री से मांग की गई कि पुलिस की इन काली भेड़ों को चिन्हित करके तुरंत हटाया जाए और चिट्टे जैसे घिनौने व्यापार में कोई भी बड़े से बड़ा नेता संलग्न पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। चंपा पार्क पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला जलाया और कथित गुंडागर्दी करके गलत तत्वों को संरक्षण देने पर अंकुश लगाने की मांग की। 

पुलिस ने 7 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार : संजय कुंडू
उधर, पिछले दिन बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले के संदर्भ में उनका हालचाल पूछने के लिए पुलिस महाप्रमुख संजय कुंडू क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचे। उनके साथ डीसी आबिद हुसैन सादिक, एएसपी शिव चौधरी और डीएसपी मदन धीमान भी साथ रहे। पत्रकारों के पूछे जाने पर संजय कुंडू ने माना कि जिला में कानून व्यवस्था में सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने बंबर ठाकुर को विश्वास दिलाया कि पुलिस ने 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य को निश्चित रूप से शनिवार को पकड़ लिया जाएगा। इस मामले की तह तक जाने और अपराधियों को अदालत से कड़ी सजा दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। संजय कुंडू ने कहा कि इस मामले में सभी अपराधियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के अधीन मामला दर्ज किया गया है और पुलिस इस मामले में कोई ढील नहीं बरतेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay