कांगड़ा बस स्टैंड पर निजी बसों के चालक-परिचालकों का प्रदर्शन, जानिए क्या रही वजह

Sunday, May 31, 2020 - 08:00 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): आर्थिक पैकेज को लेकर कांगड़ा बस स्टैंड में प्राइवेट बसों के चालक-परिचालकों ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कहा कि पिछले 3 माह से उनके मालिकों ने उन्हें वेतन नहीं दिया है, जिसके चलते उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। जिस तरह से निगम ने चालक-परिचालकों का बीमा करवाया है, उसी तरह निजी बस ऑप्रेटरों का भी बीमा करवाए जाए ताकि वे भी सुरक्षित रह सकें। निजी बस के चालक-परिचालकों ने सरकार के 60 प्रतिशत सवारियों के साथ बसें चलाने के फैसले का भी विरोध किया है। उनका कहना है कि जो शर्तें सरकार ने रखी हैं उससे बस के डीजल तक का खर्चा नहीं निकाला जा सकता।

वहीं पथ परिवहन निगम के आरएम पंकज चड्डा ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार पहली जून से बसें चलाई जाएंगी, जिसके तहत कांगड़ा बस अड्डा का निरीक्षण किया गया और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। बसों के अंदर आने और बाहर जाने के रास्ते तय किए गए हैं। बस अड्डा के अंदर आने वाली सवारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और जो भी व्यक्ति बस अड्डे में पहुंचेगा, उसे मास्क लगाना अनिवार्य है। अगर किसी के पास मास्क नहीं है तो विभाग द्वारा बस अड्डा में बनाए गए काऊंटर पर मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। जो यात्री सफ र करेगा, उसी व्यक्ति को बस अड्डा में आने की अनुमति होगी।

Vijay