मांगों को लेकर उग्र हुए चरड़ा के ग्रामीण, DC Office के बाहर किया धरना-प्रदर्शन

Wednesday, Sep 02, 2020 - 03:39 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिला के चुराह उपमंडल की चरड़ा पंचायत के लोगों ने बुधवार को मांगों को लेकर डीसी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई इसके बाद ग्रामीणों ने डीसी को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें चरड़ा पंचायत में इंटरनैट व 4जी की सुविधा उपलब्ध करवाने, चरड़ा से ज्यूरी सड़क का निर्माण जल्द शुरू करने, चरड़ा के नाम पर बघेईगढ़ में चल रही पीएचसी को चरड़ा में स्थानांतरित करने, सभी स्कूलों में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को भरने आदि की मांग की गई।

ग्रामीणों का कहना है कि ये मांगें लंबे समय से प्रशासन के समक्ष रखी जा रही हैं लेकिन प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं। इसके अलावा कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया कि अगर जल्द इन मांगों पूरा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। यहां तक कि भूख हड़ताल से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।

Vijay