सासन गांव में दिल्ली से मायके पहुंची महिला का विरोध

Friday, Jun 26, 2020 - 03:01 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के सासन गांव के वाशिंदों ने प्रशासन पर लापरवाही आरोप जड़े हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि 16 जून को उनके गांव की एक लड़की अपने मायके दिल्ली से लौटी है। उसके साथ 7 और लोग सासन पहुंचे हैं। जिनमें से दो लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। हालांकि अभी 6 लोग गांव में मौजूद हैं और वे बिना रोक टोक गांव में घूम रहे हैं। जिसके कारण ग्रामीणों में भय पैदा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने गांव को न तो पूरी तरह से सील किया और न ही इन 6 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया है। वहीं हमीरपुर एसडीएम चिरंजी लाल चैहान ने कहा कि सासन गांव में प्रशासन द्वारा पूरी एहतियात बरती जा रही है और उनको सरकारी निर्देशों के अनुसार प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया है। उन्होंने बताया कि  2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है जिन्हें कोविड केयर सेंटर में भेज दिया है तथा अन्य 6 लोगों की प्राथमिक रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन लोगों की द्वितीय सैंपलिंग भरी जाएगी।

Edited By

prashant sharma