भटेहड़ में ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन कर बंद करवाया शराब का ठेका

Sunday, Sep 06, 2020 - 09:45 PM (IST)

लंज (सुदर्शन): पंचायत भटेहड़ में कतियाला पैट्रोल पंप के पास नए खुले शराब के ठेके के विरोध में गांव वासियों ने धरना-प्रदर्शन करके ठेके को बंद करवाया। गांव वासियों की मानें तो उक्त ठेके के खुलने से सारा दिन शराबियों का जमघट लगा रहेगा, जिससे आम लोगों के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले स्कूली बच्चों पर भी बुरा असर पड़ेगा। लोगों ने बताया कि यह एक आम रास्ता है और इसी रास्ते से ग्रामीण लंज बाजार के लिए व बच्चे स्कूल तथा कॉलेज पैदल जाते हैं।

स्थानीय लोगों ने ठेके के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी की। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि अगर ठेका बंद नहीं किया गया तो विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा तथा जिलाधीश कार्यालय में जाकर शिकायत पत्र सौंपा जाएगा। वहीं ठेकेदार का कहना है कि जहां यह ठेका खोला गया है वहां पर अवैध तरीके से शराब बिकती है। अगर उसे बंद करवा दिया जाए तो वह अपना ठेका भी बंद कर देंगे। वहीं विधायक होशियार सिंह ने कहा कि लोग विरोध कर रहे हैं तो ठेका यहां से हटना चाहिए।

Vijay