मार्च में तैयार होगी लुथान में प्रस्तावित गौ सैंचुरी: वीरेंद्र कंवर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 11:34 AM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): लुथान में प्रस्तावित 450 कनाल भूमि पर बनने वाली गौ सैंचुरी मार्च महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गौ सैंचुरी का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से रुबरु होते हुए ये बात कही। इस दौरान उन्होंने यहां पौधारोपण भी किया। स्थानीय भाजपा विधायक रमेश धवाला, भाजपा मंडलाध्यक्ष मान चंद राणा सहित कई पदाधिकारी यहां मौजूद रहे। बता दें कि बेसहारा पशुओं को सहारा देने को गौ सैंचुरी के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। ज्वालामुखी के लुथान में प्रस्तावित इस सैंचुरी के लिए 450 कनाल भूमि सम्बन्धी औपचारिकताएं भी पूरी हो गई हैं। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने निर्माण स्थल का दौरा करके आगामी दिनों के अंदर गौशाला की सड़क का निर्माण करने तथा गौशाला के शेड को बनाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने मौके पर मौजूद पशुपालन विभाग के अधिकारियों को अन्य इस सैंचुरी के जल्द से जल्द निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सैंचुरी के लिए सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग करेगा, जबकि अन्य निर्माण मनरेगा के तहत शुरू किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News