नशा तस्करी में संलिप्त कारोबारियों की संपत्तियों की होगी जांच

Saturday, Dec 12, 2020 - 11:06 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा पुलिस नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों की अब संपत्तियों की जांच करेगी। इसके लिए डी.एस.पी. नूरपुर व जवाली को ऐसे आरोपियों के नाम व उनकी संपत्तियों का पूरा ब्यौरा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पिछले कुछ माह में पकड़े गए नशे के मामलों की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि इनमें शामिल अधिकतर लोग वैसे बाहरी राज्यों से हैं, लेकिन उन्होंने गलत तरीके से कांगड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में जमीन खरीदी हैं। अब यह लोग यहां रहकर नशा माफिया बन गए हैं और नशे के कारोबार को चला रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए अब पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग की भी मदद ले रहा है। ऐसे लोगों की सूची तैयार होने के बाद राजस्व विभाग की तरफ से कार्रवाई के लिए उपायुक्त कांगड़ा को मामला भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि उपमंडल नूरपुर के डमटाल व इंदौरा क्षेत्र में नशे के मामले पकड़े जा रहे हैं तथा नशा माफिया पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष योजना के तहत अपना फोक्स पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ने वाले क्षेत्र पर रखा है।

नूरपुर क्षेत्र में पुलिस युवा जवानों को तवज्जो दे रही है। इसी के चलते डी.एस.पी. नूरपुर व इंदौरा थाना में युवा आई.पी.एस. स्तर के जवान तैनात किए हैं। उन्होंने कहा कि डी.एस.पी. नूरपुर व जवाली को कहा गया है कि अपने अपने क्षेत्रों में जितने भी ऐसे लोग हैं जोकि अन्य राज्यों से हैं और अवैध तरीके से उन्होंने यहां संपत्तियां खरीद रखीं हैं और उसके खिलाफ  नशा तस्करी के केस भी दर्ज हैं, उनकी सूची बनाकर भेजें। सूची प्राप्त होने की ऐसे लोगों की संपतियां धारा 118 के तहत सीज कर दी जाएंगी।

Jinesh Kumar