कारगर साबित हुई PMGSY योजना, रेणुका में खर्च होंगे 22 करोड़

Thursday, Jul 19, 2018 - 12:10 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल ने कहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्राम इलाकों के लिए कारगर साबित हो रही है। उन्होंने रेणुका विधानसभा क्षेत्र में ददाहू के समीप तिरंमली में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने जा रही बिरला धायली सड़क का शिलान्यास किया।


इससे पहले उन्होंने यहां गिरी नदी पर 1 करोड़ रुपए की लागत से बने पुल का भी लोकार्पण किया। इस पुल को पिछले लंबे समय से बनाने की मांग उठ रही थी। 


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रेणुका क्षेत्र में इस योजना के तहत पुलों व सड़कों के निर्माण पर करीब 22 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने राशि उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी आभार जताया।


वहीं बिंदल ने कहा कि केंद्र ने ददाहू-धोलाकुंआ सड़क मार्ग को एनएच घोषित किया है, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ा लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि इस दिशा में टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 

Ekta