प्रदेश भर के महाविद्यालयों में काले बिल्ले लगाकर प्राध्यापक जारी रखेंगे विरोध प्रदर्शन

Friday, Jul 23, 2021 - 04:34 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राध्यापक संघ (एचजीसीटीए) के आह्वान पर पंजाब फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स द्वारा जारी आंदोलन के समर्थन में प्रदेश भर के महाविद्यालयों के सभी प्राध्यापक यूजीसी पे स्केल न देने और प्रदेश सरकार द्वारा लंबित उनकी अनेक मांगे न माने जाने के विरोध में काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन जारी रखेंगे। इसी प्रदर्शन के दौरान आज नूरपुर आर्य डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया। 

एचजीसीटीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. संजय जसरोटिया ने अनुबंध कार्यकाल का सेवा लाभ देने की मांग करते हुए कहा कि यूजीसी भी अनुबंध कार्यकाल का सेवा लाभ देने की मान्यता देती है, वहीं प्रदेश विश्विद्यालय भी अनुबंध कार्यकाल को सिनियोरिटी के लिए स्वीकार करता है, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से महाविद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को इसका कोई लाभ नहीं दिया जा रहा। महाविद्यालयों में प्रोफेसर के पद सृजित करने की मांग करते हुए डॉ जसरोटिया ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में एसोसिएट प्रोफेसर बनने के बाद महाविद्यालय में एक अध्यापक के लिए करियर एडवांसमेंट के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं। एचजीसीटीए ने सभी प्राध्यापकों को आगामी दिनों के लिए रणनीति बनाने और एकजुट होकर हर स्तर के लिए तैयार रहने की अपील भी की।
 

Content Writer

prashant sharma